सांसद बंटी विवेक साहू की पहल पर छिन्दवाड़ा के पत्रकारों ने पहली बार किया संसद का भ्रमण
संसद भ्रमण के लिए गए पत्रकारों के साथ सांसद बंटी विवेक साहू ने किया भोजन
छिन्दवाड़ा। सांसद बंटी विवेक साहू के प्रयासों से छिन्दवाड़ा के पत्रकारों को नए संसद भवन का भ्रमण कराया गया। इस दौरान पत्रकारों ने संसद में चल रही शुन्यकाल की कार्यवाही को संसद भवन में दर्शक दीर्घा में बैठकर देखा। वही सांसद श्री साहू ने दोपहर एवं रात के समय का भोजन सभी पत्रकारों के साथ बैठकर किया।
संसद भवन पहुंचे पत्रकारों ने बताया कि छिन्दवाड़ा के इतिहास में यह पहली बार हुआ कि किसी सांसद ने सम्पूर्ण व्यवस्था के साथ पत्रकारों को संसद भवन सहित दिल्ली का भ्रमण कराया और साथ में बैठकर दोपहर और रात का भोजन भी किया है।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों छिन्दवाड़ा के पत्रकारों ने सांसद श्री साहू से मुलाकात करते हुए नए संसद भवन के भ्रमण के साथ संसद की कार्यवाही देखने के लिए निवेदन किया था। जिसके आधार पर सांसद श्री साहू ने पत्रकारों के दिल्ली भ्रमण की सम्पूर्ण व्यवस्था करते हुए उन्हें दिल्ली चलने का अवसर दिया था।
पत्रकारों ने कहा कि अभी तक हम संसद की कार्यवाही को टी.व्ही. या मोबाईल में ही देखते आये है, लेकिन आज पहली बार यह अवसर मिला कि हम संसद की कार्यवाही को प्रत्यक्ष रूप से देख सकें। वहीं सांसद श्री साहू ने इस अवसर पर सांसद नहीं बल्कि एक बड़े भाई की भूमिका निभाते हुए हमारे साथ भोजन किया। इस दौरान पत्रकारों ने संसद की कार्यवाही के अलावा दिल्ली में इंडिया गेट सहित अन्य स्थानों का भी भ्रमण किया।