सावन उत्सव एवम एक्सेल रत्न अवार्ड सम्मान समारोह का आयोजन

 

रायपुर/ महादेव घाट रोड स्थित विद्या भवन में समाज सेवी संस्था एक्सेल फाउंडेशन द्वारा सावन उत्सव एवम एक्सेल रत्न अवार्ड सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

 

कार्यक्रम में मंचस्थ अतिथि एम राजीव अधिक्षक कस्ट म एक्साइज एवम GST रायपुर, प्राचार्य गुरुकुल महिला महाविधालय डॉ. संध्या गुप्ता, समाज सेवी अश्विनी बानी फाउंडेशन के संस्थापक सौरभ बख़्शी, समाज सेवी कामत कुमार साहू उपस्थिति रहे. 

इस अवसर पर राखि बनाओ, राखि मेकिंग एवम छत्तीसगढ़ व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. 

 

एक्सेल रत्न अवार्ड निम्न संस्थाओ को दिया गया. पल्लवी पांडेय सौभाग्य फाउंडेशन, अंजना वर्मा आदिशक्ति नारी उंन्यना, अनुपम गार्डन योग ग्रुप, कविता कुंभज, काजल खारी, छत्तीसगढ़ डिफ़ेंस अकादमी, नव्या क्लासेस, ब्राइट कोचिंग क्लासेस, योगिता साहू, संदीप सोनकर, प्रियंका उपाध्याय आदि को सम्मानित किया गया. एक्सेल फाउंडेशन के संस्थापक सौरभ बख़्शी ने सभी सस्थाओ को उनके सामाजिक योगदान के लिए बधाई एवम शुभकामनाएं दी.

न्यूज़ सोर्स : सावन उत्सव एवम एक्सेल रत्न अवार्ड सम्मान समारोह का आयोजन