रायपुर/नगर निगम रायपुर द्वारा महादेव घाट रायपुरा में प्रतिबंधित सिंगल यूज़ प्लास्टिक को लेकर निगम ने चालान की कार्यवाही की.

 

 महादेव घाट रोड स्थित एक होटल में प्रतिबंधित पॉलीथिन बैग पाएं जाने पर चालान सहित कुछ दुकानों में चेतावनी के साथ चालान की कार्यवाही की गई.

 

रायपुरा व्यापारी संघ के अध्यक्ष शेखर वर्मा ने कहा कि शासकीय आदेश का नियमानुसार पालन करना एवं नगर की स्वच्छता में योगदान देना सभी व्यापारियों एवं नागरिकों का कर्तव्य है.

 

आगे शेखर वर्मा ने कहा कि ज्यादा बेहतर होगा कि प्रतिबंधिक सिंगल यूज़ का निर्माण जहाँ होता है एवं बड़ा स्टॉक जिनके पास है वहां कार्यवाही होनी चाहिए. छोटे दुकानदारों पर कार्यवाही से समस्या हल नहीं होगी. 

साथ हमें सिंगल यूज़ प्लास्टिक के स्थान पर वैकल्पिक साधनों के निर्माण एवं उपयोग पर विशेष ध्यान देना होगा.

 

पर्यावरण के लिए समर्पित संस्था ग्रीन आर्मी ऑफ रायपुर की जोन अध्यक्ष कविता कुम्भज ने सभी नागरिकों से अपील की है कि प्रतिबन्धित सिंगल यूज़ प्लास्टिक के उत्पादों का उपयोग ना स्वयं करें और किसी को करने दे. सामान लेने जाते समय कपड़े का थैला लेकर जाए. धरती माता की रक्षा में अपना योगदान दे.

न्यूज़ सोर्स : सिंगल यूज़ प्लास्टिक को लेकर रायपुरा क्षेत्र में नगर निगम ने की चालान की कार्यवाही