संवाददाता : सौरभ बख़्शी 9826189686

 

रायपुर/ 11 सिंतबर, रविवार सुबह 10 बजे दोपहर 2 तक. सिविल लाईन सिंधु सेवा समिती द्वारा विद्या दान के क्षेत्र में 5000 कापियों का निशुल्क वितरण किया गया.

जिसमें तेलीबांधा. काशीराम नगर। महावीर नगर. राजेन्द्र नगर. इमलीडिह. कटोरा तलाब रायगढ़ बाड़ा सिविल लाईन के सभी सिंधी पंचायत एंवम पार्षदों द्वारा अधिकृत कार्ड को निशुल्क कापीयां वितरण की गई. एवं पेन एवं पेंसिल दी गई सिविल लाईन

सिंधु सेवा समिति द्वारा जनहित के कार्य करती है एवं करती रहेगी आज मुख्य रूप से रायपुर शहर के महापौर एजाज ढेबर एवं रायपुर लोकसभा के सांसद सुनील सोनी जी एवम MIC सदस्य एव पार्षद अजीत कुकरेजा. सिविल लाइन पार्षद नीलम जगत. गुरु घासीदास वार्ड के पार्षद शीतल कुलदीप. एल्डर मैन सुनील छतवानी. रायपुर शहर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष श्री गिरीश दुबे छत्तीसगढ़ सिंधी काउंसिल के अध्यक्ष ललित जयसिंह व उपाध्यक्ष मोहन वर्ल्यानी एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लक्ष्मण जगबानी एवं सिविल लाइंस के भीष्म पितामह आसुदराम वाधवानी मुख्य रुप से एवं गोपी चंद्रखत्री उपस्थित थे सिविल लाइन सिंधु सेवा समिति के सदस्य अमर गिदवानी. हरिश कोडवानी. संजय जयसिंह.मोहन वर्ल्यानी. सुदंर नारवानी. चंदर विधानी. दीपक खेमानी. जीवत बजाज. मुरली कोडवानी. विशाल नारंग. राजेश विधानी. राजेश गिदवानी. महेश पिंजानी. नरेश पिंजानी. आंनद टेकवानी. नानक रामरखयानी. सुशील कोडवानी. घनश्याम भोजवानी.राजकुमार कोडवानी. अमर संतवानी. संजय जादवानी। शैलेंद्र नैनानी आदि उपस्थित थे।

 

न्यूज़ सोर्स : सिविल लाइन सिंधु सेवा समिति ने किया 5000 कॉपियों का नि:शुल्क वितरण