सोनिया गाँधी जनसम्पर्क यात्रा के दौरान आज बारिश के मौसम को देखते हुए विधायक विकास उपाध्याय ने अपने विधानसभा क्षेत्र की समस्याओ के निराकरण के लिए रायपुर नगर निगम आयुक्त व अधिकारियो के साथ किया क्षेत्र का दौरा
*सोनिया गाँधी जनसम्पर्क यात्रा के दौरान आज बारिश के मौसम को देखते हुए विधायक विकास उपाध्याय ने अपने विधानसभा क्षेत्र की समस्याओ के निराकरण के लिए रायपुर नगर निगम आयुक्त व पी डब्लू डी अधिकारियो के साथ किया क्षेत्र का दौरा*
*बारिश मे जलभराव की स्थिति को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक विकास उपाध्याय ने रामनगर रेलवे अंडरब्रिज लिया जाएज़ा*
*आज सवेरे शासकीय प्राथमिक शाला रामनगर मे हुए जलभराव की सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुँचे विधायक विकास उपाध्याय।*
संवाददाता : सौरभ बख़्शी 9826189686
रायपुर/ सोनिया गाँधी जनसम्पर्क यात्रा के तहत आमजनों की समस्याओ के निस्तारण के लिए युद्ध स्तर पर भिड़े विधायक ने किया आज ठक्कर बापा वार्ड क्रमांक 17 का किया दौरा
बरसात के मौसम मे अक्सर आमजनों को जलभराव व बिजली की समस्या से हो रही दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इसी पर ख़ास ध्यान देते हुए आज विधायक विकास उपाध्याय ने अपने विधानसभा क्षेत्र की समस्याओ के निराकरण के लिए रायपुर नगर निगम आयुक्त व पी डब्लू डी अधिकारियो के साथ किया क्षेत्र का दौरा।
बारिश मे पानी निकासी की समस्या की वजह से आज शासकीय गोकुल राम वर्मा प्राथमिक शाला रामनगर मे जलभराव हो गया था, क्षेत्रीय विधायक विकास उपाध्याय जी इसकी सूचना पाकर तत्काल सवेरे आठ बजे मौके पर पहुँचकर निगम के आला अफसरों को इसका तुरंत निराकरण करने का निर्देश दिया ताकि बच्चो की पढ़ाई मे किसी भी प्रकार की दिक्कत ना आये।
जलभराव की स्थिति को देखते हुए विधायक महोदय ने रामनगर रेल्वे अंडरब्रिज के पास के नाले की अच्छे तरीक़े से साफ़-सफ़ाई करने और साथ ही नाले की निकासी अच्छी तरह से हो इसपर ख़ासतौर पर ध्यान देने को कहा क्योकि कचरे की सफ़ाई ना होने पर बरसात के पानी के निकासी मे समस्या आती है जिस से जलभराव की समस्या होने का डर बना रहता है।
सोनिया गाँधी जनसम्पर्क यात्रा के तहत आमजनों की समस्याओ के निस्तारण के लिए युद्ध स्तर पर भिड़े विधायक विकास उपाध्याय ने आज ठक्कर बापा वार्ड क्रमांक 17 के अंतर्गत गोकुल नगर, चालीस खोली, शिवानंद नगर का दौरा करते हुए आमजनों से मिले और उनकी सभी समस्याओ और दिक्कतों का त्वरित निराकरण किया।
विधायक विकास उपाध्याय का ज़मीनी स्तर पर इस तरह आमजन से मिल कर उनकी समस्याओ का निराकरण करने का अंदाज़ ही है कि क्षेत्र के लोग उन्हें सच्चा जनसेवक मानते हैं.