स्वच्छ भारत अभियान राष्ट्रीय सेवा योजना पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने चलाया स्वच्छ महाअभियान
रायपुर/ भारत सरकार युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा 1 अक्टूबर, 2022 से 31 अक्टूबर, 2022 तक स्वच्छता का महा अभियान का प्रारंभ किया। इसके अंतर्गत 2 अक्टूबर, 2022 को रायपुर नगर निगम के संयुक्त आयोजन में ऑक्सीजोन रायपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के 200 से ज्यादा स्वयंसेवकों ने सफाई कर सिंगल युज प्लास्टिक का 500 किलो का कचरा लगभग इकट्ठा किया था। इसी तरह सभी संस्थानों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में फ्रीडम रन 3.0 और स्वच्छता का कार्यक्रम आयोजित कर रहे है।
भारत सरकार के निर्देश पर दिनांक 19.10.2022 को राज्य स्तरीय स्वच्छता का महा अभियान पर कार्यक्रम आयोजित है। राष्ट्रीय सेवा योजना के 200 स्वयंसेवक प्रातः 07ः00 बजे से सिटी कोतवाली से जय स्तंभ चौक, मालवीय रोड, एम.जी. रोड में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से विश्वविद्यालय के सम्मानित कुलपति डॉ. केशरी लाल वर्मा जी, राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्रीय निदेशक श्री ए. एस. कबीर जी, रायपुर नगर पालिक निगम के आयुक्त श्री मंयक चतुर्वेदी जी (आईएएस) उपायुक्त श्री सुनील चन्द्रवंशी जी, कार्यक्रम समन्वय डॉ. नीता बाजपेयी, राज्य एन. एस. एस. अधिकारी डॉ. समरेन्द्र सिंह जी के साथ स्वच्छ भारत मिशन के नोडल अधिकारी श्री प्रधान सर, जोन 4 के कमिश्नर श्री अरूण ध्रुव एवं स्वच्छ भारत मिशन एवं नगर पालिक निगम की पूरी टीम एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी,स्वयंसेवकों की उपस्थिती रही। इस कार्यक्रम का संचालन सुश्री दीपिका अवधिया एवं आभार प्रदर्शन श्रीमती सुनीता चंसोरिया दुर्गा महाविद्यालय ने किया ।कार्यक्रम प्रभारी रात्रि लहरी गुरूकुल कन्या महाविद्यालय, लक्ष्मीनारायण साहू महंत कॉलेज व सुनील तिवारी छत्तीसगढ़ कॉलेज रहे।