हितग्राहियों को नहीं है खबर निगम ने 3:50 लाख बढ़ा दिए मकानों के दाम
निगम के हाउसिंग प्रोजेक्ट का मामला
खरीदारों को खबर नहीं निगम ने 3:50 लाख बढ़ा दिए मकानों के दाम,
नोटिस के बाद मचा हड़कंप
इमलीखेड़ा हाउसिंग प्रोजेक्ट में मकान लेने वाले 78 हितग्राहियों को थमाया नोटिस,
बाकी हाउसिंग प्रोजेक्ट के दाम बढ़ाने की तैयारी ,
निगम अफसरों का तर्क निर्माण एरिया बढ़ने के कारण बनी स्थिति
छिंदवाड़ा निगम के हाउसिंग प्रोजेक्ट में मकान देने वालों निगम ने नोटिस थमा दिया है जिसमें दाम ₹350000 बढ़ा दिए गए हैं प्रोजेक्ट लेट होने का खामियाजा हितग्राहियों को भुगतना पड़ रहा है।
हितग्राहियों का कहना है कि निगम द्वारा बढ़ती जा रही मनमानी के खिलाफ हाईकोर्ट की शरण में जाएंगे क्योंकि तय समय से पहले ही निगम का यह प्रोजेक्ट रेट चल रहा है जो रेरा नियमों का खुला उल्लंघन है। हितग्राहियों ने बैंक की किस्त चुकाने शुरू कर दी है लेकिन तय समय पर उपभोक्ताओं को मकान आवंटित नहीं किए गए हैं।
इस मामले में e e नगर निगम एन एस बघेल का कहना है कि निर्माण एरिया बढ़ गया है जिसके कारण प्रोजेक्ट कॉस्ट बढ़ गई है गाइडलाइन शर्तों के अनुरूप ही निगम ने खरीदारों को नोटिस जारी किए हैं।