10 अप्रैल से प्रारंभ होगा देश भर के 75 शहरों में उद्योग आधार पंजीकरण अभियान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश भर में वर्तमान में चलने वाली आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत कॉन्फ़िगरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स अर्थात कैट देशभर में 75 शहरों में 7500000 व्यापारियों को उद्योग आधार में पंजीकृत कराने के लिए 10 अप्रैल से एक राष्ट्रीय अभियान प्रारंभ करने की घोषणा की गई है
उपरोक्त जानकारी कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी द्वारा दी गई है ।
उपरोक्त संबंध में और अधिक जानकारी देते हुए प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र जोशी ने बताया कि देश के सभी राज्यों के चिन्हित 75 प्रमुख शहरों में स्थानीय व्यापारिक संगठनों के सहयोग सेकैट की 75 टीमों द्वारा शहरों में यह कार्यक्रम प्रारंभ किया जाएगा मुख्य रूप से यह कार्यक्रम सभी राज्यों की राजधानियों के अलावा राज्यों के प्रमुख शहरों में आयोजित किए जाएंगे इसके लिए इन शहरों को चिन्हाकित किया गया है।
प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहां की कोरोना काल में व्यापारियों को पिछले 2 वर्षों में अत्यधिक आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा है व्यापारियों को इसमें पंजीकरण अवश्य कराना चाहिए ताकि उन्हें पंजीकरण से मिलने वाले लाभ प्राप्त हो सके उन्होंने बताया कि जिन लोगों ने योजना के अंतर्गत पंजीकरण करा लिया है तो फिर उन्हें एम एस एम ई सेक्टर को मिलने वाली अन्य अनेक सुविधाओं का लाभ प्राप्त होगा और साथ ही साथ 5 करोड़ तक की वार्षिक टर्नओवर वाले व्यापारियों को तथा 5 करोड़ से 75 करोड़ वार्षिक टर्नओवर वालों को एवं 75 करोड़ से 250 करोड़ तक की वार्षिक टर्नओवर वालों को मीडियम इंटरप्राइजेज का दर्जा प्राप्त होगा अतः व्यापारियों को निवेदन है कि वह अधिक से अधिक संख्या में इस योजना का लाभ लें।