छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में एंटी नक्सल ऑपरेशन पर निकले डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के जवानों ने 2 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस पार्टी को देखकर नक्सली भाग रहे थे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। गिरफ्तार माओवादी आईटीबीपी के दो जवानों की हत्या, पुलिस कैंप पर फायरिंग, पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला जैसी कई बड़ी घटनाओं में शामिल रहे हैं। दोनों वारंटी नक्सली हैं और इन पर इनाम भी घोषित है।

छोटेडेंगर थाना के कैंप कड़ेमेटा से डीआरजी की टीम एरिया डामिनेशन के लिए रवाना हुई थी। सर्चिंग के दौरान भटबेड़ा के जंगल में 2 संदिग्ध व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर पहाड़ की आड़ लेकर भागने लगे। सर्चिंग पार्टी ने दोनों संदिग्‍धों को घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ में एक ने अपना नाम आशीराम (38 वर्ष) निवासी भटबेड़ा थाना-मालेवाही जिला-दंतेवाड़ा और दूसरे ने जिलू माड़वी (28 वर्ष) निवासी भटबेड़ा सालेपाल पारा थाना-मालेवाही जिला-दंतेवाड़ा का निवासी बताया। दोनों को हिरासत में लेकर थाना छोटेडोंगर लाया गया।दोनों नक्‍सलियों को शनिवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्‍हें जेल भेज दिया गया।