सीहोर  भोपाल-इंदौर स्टेट हाइवे के दोनों ओर 25 किमी तक वाहन गुत्थमगुत्था। हालात ऐसे कि टू-व्हिलर के निकलने की जगह नहीं। इसकी वजह है भोपाल से करीब 55 किमी दूर सीहोर के पास चितावलिया हेमा में सोमवार से शुरू हुआ रुद्राक्ष महोत्सव। इसके लिए एक दिन पहले सीहोर-आष्टा और आसपास के सभी होटल, धर्मशाला फुल हो चुके थे।

60 हजार की क्षमता वाला पंडाल रात से ही भर चुका था। सोमवार सुबह से फिर हजारों लोग महोत्सव में पहुंचना शुरू हो गए। सुबह 10 बजे तक यह संख्या लाख में बदल गई। दोपहर 12 बजे तक करीब ढाई लाख लोग यहां पहुंच चुके थे।

भावुक हुए पं. प्रदीप मिश्रा

अफरा-तफरी की स्थिति को देख भागवत भूषण पं. प्रदीप मिश्रा भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि ऊपर से बार-बार दबाव आ रहा है, इसलिए कथा एक घंटे पहले ही आज स्थगित कर रहा हूं। आपसे हाथ जोड़कर विनती करता हूं कि अपने घर जाकर ऑनलाइन माध्यम से ही कथा सुनें।