देहरादून| उत्तराखंड के साथ ही देश के अन्य राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आज 3.30 बजे चुनाव आयोग तारीखों का ऐलान करने वाला है। साथ ही आचार संहिता भी लागू हो जायेगी। ऐसे में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की क्या प्रतिक्रिया है आपको बताते हैं।

"कांग्रेस बड़ी उत्सुकता से चुनाव की तारीखों का इंतजार कर रही है ताकि आचार संहिता प्रभावी हो सके और भाजपा जो आचार संहिता का उल्लंघन दर उल्लंघन करती जा रही है, उल्टी सीधी घोषणाएं कर रही है, आदेश कर रही है, इन सबसे राज्य को निजात मिल जाएगी, इसलिए हम बहुत उत्सुकता से प्रतीक्षा कर रहे हैं, और सबसे बड़ी बात आचार संहिता लगने के बाद भाजपा की विदाई की घंटी बज जाएगी।"

तैयारियां को लेकर हरीश रावत ने कहा कि हमारी तैयारियां मुकम्मल हैं और कांग्रेस चुनाव के लिए तैयार है।

सह प्रभारी दीपिका पांडे का कहना है कि चुनाव आयोग जो निर्णय लेगा हम उसके लिए तैयार हैं, और कांग्रेस की तैयारियां चुनाव को लेकर पूरी है। लगभग हर राज्य में कांग्रेस चुनाव को लेकर तैयार है।