दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना की जांच शुल्क 200 रुपये कम कर दिया है। इसलिए निजी लैब व निजी अस्पतालों में अब सिर्फ 300 रुपये में आरटी-पीसीआर जांच हो सकेगी। मरीज का सैंपल घर से लेने पर निजी लैब 500 रुपये जांच शुल्क ले सकेंगे। पांच माह में यह दूसरा मौका है जब कोरोना की जांच शुल्क में कमी की गई है। निजी लैब में अब एंटीजन जांच सिर्फ 100 रुपये में हो सकेगी। इस बाबत स्वास्थ्य विभाग ने बृहस्पतिवार को आदेश जारी कर दिया है। इससे मरीजों को राहत मिलेगी।

तत्काल प्रभाव से आदेश पर अमल करने का निर्देश

स्वास्थ्य विभाग ने निजी लैब संचालकों व निजी अस्पतालों को तत्काल प्रभाव से इस आदेश पर अमल करने का निर्देश दिया है। इसके अलावा 24 घंटे के अंदर सभी निजी लैब व आरटी-पीसीआर जांच करने वाले निजी अस्पतालों को जांच शुल्क की दरें बोर्ड पर प्रदर्शित करने का निर्देश दिया गया है। इसके पहले आरटी-पीसीआर जांच के लिए मरीजों को 500 रुपये व घर से सैंपल लेने पर 700 रुपये जांच शुल्क देना पड़ता था।