भोपाल के टीनएजर को 2 फरवरी से वैक्सीन की सेकेंड डोज लगाई जा रही है। इसके लिए शहर के 239 स्कूलों में वैक्सीनेशन सेंटर बने हैं। इन सेंटरों पर सुबह से ही 15 से 17 साल के टीनएजर पहुंचे और वैक्सीन की डोज लगवाई।

शहर में 15 से 17 साल के 1 लाख 34 हजार 249 किशोर और युवाओं को डोज लगाई जाएगी। इन टीनएजर को 28 दिन पहले फर्स्ट डोज लगी थी। CMHO डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया, वैक्सीनेशन को लेकर शिक्षा विभाग के को-ऑर्डिनेशन से 239 स्कूलों में कैम्प लगाए गए हैं।

3 जनवरी को लगी थी फर्स्ट डोज

टीनएजर को 3 जनवरी को फर्स्ट डोज लगी थी। एक लाख 34 हजार से ज्यादा युवाओं को फर्स्ट डोज लगाई गई थी। इसलिए उन्हें 2 फरवरी से सेकेंड डोज लगाने की शुरुआत हो गई।

अब तक 42 लाख से ज्यादा डोज लगे

भोपाल में कोरोना से बचाव के लिए अब तक वैक्सीन के कुल 42 लाख 73 हजार डोज लगाए जा चुके हैं। इनमें 22 लाख 73 हजार 105 फर्स्ट और 19 लाख 52 हजार 442 सेकेंड डोज शामिल हैं। साथ ही 48 हजार 837 फ्रंट लाइन वर्कर और 60 वर्ष से अधिक के व्यक्तियों को प्रिकॉशन डोज लगाए जा चुके हैं।