घरेलू ब्रोकरेज और रिसर्च फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने पेटीएम स्टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है   | पेटीएम का शेयर पिछले साल नवंबर में शेयर बाजार में लिस्ट हुआ था   | लिस्टिंग के बाद से यह करीब 48 फीसदी टूट चुका है   | वहीं, सालाना आधार पर पर यह शेयर 2022 में 39 फीसदी गिर चुका है   | वैल्युएशन संबंधी चिंताओं का असर शेयर पर हुआ है   | आईसीआईसीआई सिक्योरिटी ने अब पेटीएम पर 1,352 रुपये के लक्ष्य के साथ Buy रेटिंग दी है   | मौजूदा स्तर से शेयर में 64 फीसदी की तेजी देखने को मिल सकती है   |

हालांकि, ब्रोकरेज के अनुसार वित्तीय सेवाओं के कारोबार में उम्मीद से कम मॉनेटाइजेशन और प्रतिकूल नियामक रुख कंपनी के लिए जोखिम साबित हो सकते हैं   | ब्रोकरेज फर्म के एक नोट में कहा है कि पेटीएम के मूल्यांकन और असेसमेंट के लिए काफी अलग है   | माजूदा समय में मैनेजमेंट की ग्रोथ प्लान के लिए निवेश की जरुरत होगी और काफी ज्यादा नकदी खर्च होने की संभावना है   | यह सेगमेंट अत्यधिक प्रतिस्पर्धी होने के साथ स्विचिंग कॉस्ट कम है और बड़ी कंपनियां आक्रामक रणनीति बना रहे हैं   |