भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कप्तान मिताली राज और कोच रमेश पवार के बीच 2018 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान हुए विवाद को लेकर पूर्व सीओए विनोद राय ने अपनी किताब में एक खुलासा किया है। उन्होंने "नाट जस्ट ए नाइटवाटमैन: माई इनिंग इन द बीसीसीआइ" नाम की इस किताब में इस विवाद को लेकर कुछ बातें सामने रखी है। किताब में जिक्र है कि उस दौरान मिताली राज और हरमनप्रीत को लेकर बीसीसीआइ सीईओ राहुल जौहरी और सबा करीम के बीच अलग-अलग मीटिंग हुई थी। इस दौरान कोच रमेश पवार भी इन अधिकारियों से मिले थे।

मिताली और कोच पवार दोनों को लिखित में एक रिपोर्ट सीओए को सौंपने की बात इस दौरान कही गई। मिताली ने इस बात पर गहरा दुख व्यक्त किया था कि कोच ने उनके साथ कैसा व्यवहार किया। उन्होंने कहा कि सेमीफाइनल मैच में न खेलने से ज्यादा दुख उन्हें कोच के व्यव्हार को लेकर हुआ था।