नवंबर और दिसंबर में होने वाला संसद का शीतकालीन सत्र नए संसद भवन में होगा। इस बात की जानकारी लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने सोमवार को दी। दक्षिण-पूर्व एशिया दौरे के पांचवे दिन बिड़ला ने सिंगापुर संसद के स्पीकर तान चुआन जिन के साथ द्विपक्षीय बैठक की थी। फिलहाल, नए संसद भवन के निर्माण का काम जारी है। 'निर्माणाधीन नए संसद भवन का जिक्र करते हुए बिड़ला ने कहा कि नया संसद भवन 21वीं सदी के नए भारत की उम्मीदों और आकांक्षाओं को पूरा करेगा। उन्होंने भरोसा जताया कि नए भवन का काम जल्दी पूरा हो जाएगा और अगला शीतकालीन सत्र नए भवन में आयोजित किया जाएगा।' इस मौके पर बिड़ला ने चुआन जिन से कहा कि भारत और सिंगापुर दोनों लोकतांत्रिक शासन में भरोसा करते हैं। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक देशों के सांसदों के बीच बातचीत लोकतंत्र को मजबूत करने और लोकतांत्रिक संस्थाओं को बेहतर तरीके से काम करने में मदद करती हैं।दे सकती है।