रायपुर ।   प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में कोविड-19 संक्रमण के संबंध में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए। पीएम मोदी ने राज्यों को पेट्रोल पर वैट कम करने की सलाह दी। बैठक के बाद मीडिया से चर्चा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि केंद्र सरकार पेट्रोल पर दो वर्ष से चार फीसद सेस ले रही है। राज्यों को 42 प्रतिशत एक्ससाइज पेट्रोल से मिलता है। आंकड़े बताते हैं कि एक्ससाइज की राशि कभी पूरी नहीं मिली। एक तरफ केंद्र सरकार ने पेट्रोल के दाम बढ़ाए और दूसरी तरफ राज्यों से वैट कम करने को कहे, यह समझ से परे है। हम अपने सीमावर्ती राज्यों के दामों के हिसाब से अपने राज्य में दाम तय करते हैं। अन्य राज्य करेंगे, तो हम भी करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार चार फीसद सेस खत्म क्यों नहीं कर देती। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान की छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आलोचना की है। उन्होंने गुरुवार को रायपुर में कहा कि प्रधानमंत्री देश को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। केंद्र सरकार की वजह से कीमतें बढ़ी हैं। अगर वैट (वैल्यू एडेड टैक्स) की वजह से ऐसा है तो रसोई गैस की कीमतें क्यों बढ़ रही हैं? उस पर तो कोई वैट नहीं लगता।