भोपाल | मध्य प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की तारीखों की घोषणा हो गई है। 14 जुलाई को पंच, सरपंच, जनपद पंचायत के सदस्यों के चुनाव के नतीजे आएंगे। 15 जुलाई को जिला पंचायत के सदस्यों के चुनाव के नतीजों की घोषणा होगी। मध्य प्रदेश के निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने शुक्रवार को पंचायत चुनावों की तारीखों की घोषणा कर दी। तीन चरणों में पंचायतों के मतदान होंगे। पहला चरण 25 जून, दूसरा चरण एक जुलाई और तीसरा चरण आठ जुलाई को होगा। जिन चुनावों के लिए मतगणना विकासखंड मुख्यालयों पर होनी है, वह पहले चरण की 28 जून को, दूसरे चरण की चार जुलाई को और तीसरे चरण की 11 जुलाई को होगी। पंच, सरपंच, जनपद पंचायत के सदस्यों के चुनाव के नतीजे 14 जुलाई को और जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव के नतीजे 15 जुलाई को घोषित होंगे।राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि पंचायत चुनावों की तारीखों की घोषणा के साथ ही पंचायत क्षेत्र के लिए आचार संहिता लागू हो गई है। यह चुनाव के नतीजे आने तक लागू रहेगी। बिना अनुमति के कोई भी सभा, जुलूस, रैली नहीं हो सकेगी। मतदान के 48 घंटे पहले प्रचार बंद हो जाएगा। वोटिंग सुबह 7 बजे से दोपहर तीन बजे तक होगी। इस बार मतपत्रों के जरिए ही वोटिंग हो रही है। 91 पंचायतों का कार्यकाल नवंबर में समाप्त होगा, इसलिए वहां चुनाव बाद में होंगे।