केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, इसकी तीव्रता 5.2 मापी गई। भूकंप दोपहर में 1 बजकर 5 मिनट पर आया। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान में था। फिलहाल, इससे अभी तक नुकसान की कोई सूचना नहीं है।हिमालय पर्वत शृंखला बनने के समय से ही इसकी संरचना ऐसी है कि पूरे इलाके में फील्ड और फाल्ट बने हुए हैं। जम्मू-कश्मीर टेकटॉनिक प्लेट पर टिका हुआ है, जिसमें बड़ा दबाव पड़ने पर भूकंप आता है।