छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राज्य की संस्कृति को बढ़ावा देते हुए हाल ही में उन्होंने कई मंदिरों का जीर्णोद्धार कराया, वहीं सीएम बघेल ने अब राज्य के सभी सरकारी कार्यालयों में 'छत्तीसगढ़ महतारी' की तस्वीर प्रमुखता से लगाने के निर्देश दिए हैं। सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा कि छत्तीसगढ़ का वैभव, संपन्नता हमारे किसानों से है, उनकी खुशहाली में छत्तीसगढ़ महतारी का ही आशीर्वाद है। आगे ट्वीट में कहा कि हमने छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र को सभी शासकीय कार्यक्रमों में प्रमुखता से स्थान देने का निर्णय लिया है, जिससे कि हमें हमारी माटी के गौरवशाली इतिहास, संस्कृति का स्मरण हो सके।

मुख्यमंत्री बघले ने ट्वीट में छत्तीसगढ़ महतारी का चित्र भी साझा किया है, जिसमें एक देवी हरी साड़ी में हंसिया और धान की बाली लिए हुए खड़ी हैं तथा आशीर्वाद दे रही हैं। साथ ही देवी छत्तीसगढ़ी आभूषणों से सुसज्जित हैं। छत्तीसगढ़ राज्य को स्थानीय लोग माता का दर्जा देते हैं और छत्तीसगढ़ महतारी कहकर संबोधित करते हैं। राज्य के कुरूद में छत्तीसगढ़ महतारी का एक मंदिर भी है, यहां हर साल चैत्र नवरात्रि पर्व पर मेला का आयोजन होता है।