अहमदाबाद | गुजरात विधानसभा चुनाव निकट आते ही राजनीतिक दलों के राष्ट्रीय नेताओं के राज्य में दौरे बढ़ गए हैं| भाजपा के नेता सबसे अधिक गुजरात दौरा कर रहे हैं| 18 जून को प्रधानमंत्री गुजरात का दो दिवसीय दौरा कर लौटे हैं| अब केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह गुजरात दौरे पर आ रहे हैं| आगामी 30 जून को अमित शाह गुजरात आएंगे| 1 जुलाई को अहमदाबाद में रथयात्रा निकलेगी और उससे पहले सुबह अमित शाह भगवान जगन्नाथजी के मंदिर में मंगला आरती करेंगे| मंगला आरती के बाद अमित शाह गांधीनगर जिले के कलोल जाएंगे| जहां स्वामीनारायण विश्व मंगल गुरुकुल में रु. 350 करोड़ की लागत से बनने वाले 750 बेड के होस्पिटल के लिए भूमिपूजन करेंगे| इस मल्टी स्पेशयालिटी होस्पिटल में मरीजों के उपचार के लिए अनेक सुविधा उपलब्ध होंगी| होस्पिटल में 100 बेड का आईसीयू, सिटी स्कैन, एमआरआई, रेडियोथेरापी, डायालिसिस, ब्लड बैंक इत्यादि सुविधाएं मरीजों को उपलब्ध होंगी| इसके अलावा अमित शाह नवनिर्मित स्वामीनारायण यूनिवर्सिटी और ऑफीस का भी लोकार्पण करेंगे| इस अवसर पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और प्रदेश भाजपा प्रमुख सीआर पाटील भी मौजूद रहेंगे|