जबलपुर। माढोताल थाना क्षेत्र में पांच हजार रुपये न मिलने पर बदमाशों ने एक चाय दुकान में पेट्रोल डालकर आग लगा दी। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस ने आग लगाने वाले तीन आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है।माढ़ोताल पुलिस ने बताया कि कसौधन नगर ग्रीनसिटी निवासी शंकर साहू निवासी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह कसौधन नगर में चाय-नास्ता की दुकान चलाता है। कभी कभी उसकी पत्नी भी दुकान पर बैठती है। विगत 18 जून की दोपहर करीब साढे तीन बजे वह कृषि उपज मंडी गेट नम्बर दरे पर था, तभी मनीष रजक उसके पास आया और अपने मोबाइल से पिन्टू अन्ना से बात कराया। पिन्टू अन्ना उससे कहने लगा कि मनीष रजक को पांच हजार रुपये दे दो। उसके पास पैसे नहीं होने से उसने नहीं दिए। मनीष रजक देख लूंगा कहते हुये चला गया था। इसके बाद दो जुलाई की रात करीब 10.30 बजे वह अपनी दुकान बंद करके घर चला गया था। उसकी दुकान में काम करने वाले लड़के अंशुल कश्यप, प्रकाश साहू एवं घनश्याम सिंह रात में दुकान में ही सोते हैं।रविवार तीन जुलाई की सुबह करीब 6.30 बजे उसकी पत्नी दुकान पहुंची तो दुकान में काम करने वाले मिस्त्री गुड्डा ने बताया कि दुकान में किसी ने आग लगायी है, जिससे दुकान के सामने का पोस्टर जल गया है। शंकर भी तुरंत पहुंचा एवं दुकान में सोने वालों तीनों लड़कों से पूछा तो उन्होने बताया कि रात करीब दो बजे दुकान के सामने धुंआ निकलने पर उठकर देखा तो तीन लड़के दुकान पर खड़े थे। जो हम लोगों को देखते हुए भाग गए। इसके बाद हम लोगों द्वारा दुकान में लगी आग बुझाई गई।