छत्तीसगढ़ पुलिस ने आतंकवाद से जुड़े फंडिंग के एक मामले में कथित रूप से शामिल 41 वर्षीय एक व्यक्ति को झारखंड से गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी एक अधिकारी ने मंगलवार को दी। उन्होंने बताया कि बिहार का रहने वाले श्रवण कुमार मंडल रायपुर के खमतराय थाने में मामला दर्ज होने के बाद से 2013 से फरार था।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि आरोपी को मंडल को राज्य के आतंकवाद निरोधी दस्ते , रायपुर पुलिस की अपराध रोधी और साइबर इकाई और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने झारखंड के देवघर जिले से गिरफ्तार किया है।एसएसपी ने कहा कि मंडल ने कथित तौर पर अपने बैंक खाते के जरिए आतंकी संगठनों सिमी और इंडियन मुजाहिदीन से जुड़े लोगों के खातों में कई लाख रुपये ट्रांसफर किए थे।