जिले में कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है। लोगों की लापरवाही के बीच कोरोना वायरस अपनी मारक क्षमता बढ़ाते ही जा रहा है। जिससे अब सामुदायिक संक्रमण का खतरा भी बढ़ गया। ऐसा आगे भी चलता रहा तो फिर से सामुदायिक संक्रमण की स्थिति बन बन सकती है। वैसे भी अब डेल्टा प्लस वैरियंट ताकतवर होता जा रहा है। इसी वजह से हालत बिगड़ने से 23 मरीज अस्पताल में भर्ती हो चुके है। जिनमे से दो को सांस लेने के लिए वेंटिलेटर की जरूरत पड़ चुकी है।स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सावधानी नही बरते तो अब वायरस लगातार लोगों को अपने गिरफ्त में लेता जाएगा और कोरोना महामाारी अपने पिक में आ सकता है। जितने ज्यादा लोग संक्रमित होते जा रहे हैं उतना ही ज्यादा ही कोरोना का मारक क्षमता बढ़ता जा रहा है। इसी वजह से लगातार शहरी क्षेत्रों से मरीज निकल के सामने आ रहे हैं। इसी तरह शहर के कई क्षेत्रों में नेहरू नगर, विनोबा नगर, मंगला, हेमुनगर, सिरगिट्टी आदि में इतने ज्यादा संक्रमित मिल चुके हैं कि इन क्षेत्रों में कभी भी कोरोना विस्फोट हो सकता है। इसी वजह से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सामुदायिक संक्रमण की स्थिति को लेकर डरे हुए है।