रायपुर । विधानसभा का मानसून सत्र समाप्त होते ही एक बार फिर कांग्रेस विधायकों की लामबंदी शुरू हो गई है। राज्य में ढाई-ढाई वर्ष तक सीएम का फार्मूला फिर से चर्चा में है। मंत्री टीएस सिंहदेव ने कुछ दिन पहले सीएम भूपेश बघेल को पत्र लिखकर सरकार के कामकाज पर सवाल उठाया था। उन्होंने पंचायत विभाग भी छोड़ दिया था। सिंहदेव विधानसभा के मानसून सत्र में भी एक दिन भी नहीं पहुंचे।इस बीच सिंहदेव व भूपेश दोनों दिल्ली का चक्कर लगा आए हैं, लेकिन कांग्रेस हाइकमान ने किसी को मिलने का समय नहीं दिया। अब सत्र समाप्त होते ही भूपेश समर्थक विधायकों की फिर से दिल्ली में परेड कराने की तैयारी चल रही है। इससे पहले पिछले साल अगस्त में 52 विधायकों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समर्थन मंे दिल्ली में डेरा डाल दिया था।