नई दिल्ली। दिल्ली सरकार अक्सर अपनी शिक्षा नीति को लेकर अपनी पीठ थपथपाती रहती है। इसी क्रम में आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल विनोद नगर के राजकीय विद्यालय की बिल्डिंग के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री विद्यालय के शिलान्यास के लिए कार्यक्रम स्थल पर पहुंच चुके हैं। इस मौके पर बोलते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा- दिल्ली में सरकारी स्कूलों का हाल बहुत बुरा था, लेकिन अब परीक्षा के बेहतर नतीजे आ रहे हैं। बच्चों की पढ़ाई की चिंता माता-पिता को होती है, लेकिन सबसे ज्यादा चिंता मां को होती है।  विनोद नगर के स्कूल में पढ़ाई का स्तर बेहतर हुआ है। दिल्ली के निजी स्कूल में फ्रंच व जर्मन भाषाएं नहीं पढ़ाई जाती। अब लोग अपने बच्चों को मजबूरी में सरकारी स्कूलों में नहीं पढ़ाते। देश की आज़ादी के बाद सरकारी स्कूलों को साजिश के तहत बर्बाद किया गया। निजी स्कूलों को बढ़ावा दिया गया। ऐसा माहौल बनाया गया कि गरीब का बच्चा सरकारी स्कूल में पढ़ेगा और अमीर के बच्चे निजी स्कूलों में पढ़ेंगे। आप सरकार ने इस माहौल को बदला, उस सख्स ने बदला जिसको झूठे आरोप में जेल में बंद कर दिया।