सोमवार को शेयर बाजार में बड़ी गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है। इस दौरान सेंसेक्स लगभग 900 अंक नीचे लुढ़क गया। निफ़्टी भी कमजोर दिख रहा है। बाजार में भारी बिकवाली से निवेशकों को करीब 1.5 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हो गया है। BSE पर लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप घटकर 264.4 लाख करोड़ रुपए हो गया है, जो पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन गुरुवार को 265.9 लाख करोड़ रुपए था। सोमवार में बाजार में कमजोरी का बड़ा कारण आईटी सेक्टर के शेयर रहे। इंफोसिस के शेयरों में इस दौरान करीब 11 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई है। फिलहाल सेंसेक्स 746.22 (1.23%) अंकों की गिरावट के साथ 59705.61 अंकों के लेवल पर जबकि निफ्टी 181.05 (1.02%) अंक लुढ़ककर 17,646.95 अंकों के लेवल पर कारोबार कर रहा है। रुपया डॉलर के मुकाबले पांच पैसे की गिरावट के साथ 81.90 के लेवल पर कारोबार कर रहा है।