भोपाल । मध्यप्रदेश के सरकारी और निजी मेडिकल कालेजों में एमडी-एमएस और एमडीएस में प्रवेश के लिए आनलाइन काउंसलिंग आज (25 जुलाई) से प्रारंभ होगी। काउंसलिंग आगामी दो अगस्त तक चलेगी। काउंसलिंग में सरकारी कालेजों की 1100 से अधिक एमडी-एमएस सीटों पर प्रवेश होंगे। चिकित्सा शिक्षा संचालनालय द्वारा जारी काउंसलिंग कार्यक्रम के अनुसार पंजीयन 25 जुलाई से दो अगस्त तक होगा। रिक्त सीटों की अंतिम जानकारी एक अगस्त को जारी की जाएगी। पहले चरण का सीट आवंटन 11 अगस्त को होगा। अभ्यर्थी आवंटित सीटों पर 12 से 18 अगस्त के बीच प्रवेश ले सकेंगे। इसके बाद दूसरे चरण की काउंसलिंग शुरू होगी। इसका कार्यक्रम बाद में जारी किया जाएगा। उधर आज (मंगलवार) से मप्र में लाडली बहना योजना का पोर्टल फिर से खोल दिया जाएगा। इसके बाद पात्र महिलाएं इसमें आवेदन कर सकेंगी। साथ ही इस बार ट्रैक्टर धारक परिवार की महिलाओं को भी योजना की पात्रता में शामिल किया है। यह बात संभागायुक्त माल सिंह ने सोमवार को महिला एवं बाल विकास के अधिकारियों के साथ आयोजित वीडियो काफ्रेंसिंग के दौरान कही। साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिया है कि कुपोषित बच्चों के लिए गृह भेंट के अलावा जरूरतमंद बच्चों के लिए एनआरसी में शत प्रतिशत दाखिला करवाया जाए ।