तेल अवीव । फिलिस्तीन आतंकी संगठन हमास की बर्बरता के एक के बाद एक चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं हैं। एक म‎हिला म्यू‎जिक फेस्ट के दौरार हमास की गोलीबारी का ‎शिकार हुई, ले‎किन वह लाशों के नीचे ‎छिपी रही, 7 घंटे बाद वह बाहर ‎निकली। हमास के लड़ाकों ने बीते शनिवार को इजरायल में चल रहे एक म्यूजिक फेस्टिवल के दौरान अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें 250 लोगों की मौत हो गई। इस निर्मम वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते हुए नजर आ रहे हैं और हमास के हमलावर उनपर जमकर गोलियां चला रहे हैं। म्यूजिक फेस्ट में शामिल एक महिला ने बताया कि उसने लाशों के ढेर के नीचे छिपकर खुद की जान बचाई। मी‎डिया रिपोर्ट के अनुसार, ली सासी और लगभग 35 अन्य लोग फायरिंग के दौरान एक बंकर में छिप गए थे। लेकिन हमास के लड़ाकों ने उन्हें देख लिया और बेतरतीब तरीके से फायरिंग शुरू कर दी। हालांकि जब तक इजरायली सेना ने उन्हें बचाया, तब तक उस बंकर में केवल 10 लोग ही जिंदा बचे थे। महिला ने बताया कि बचे हुए लोगों ने इस हमले में मारे गए लोगों के शवों के नीचे छिपकर खुद की जान बचाई। सासी ने बाद में इंस्टाग्राम पर अपनी दोस्त नताशा रचेल गुटमैन को भयावह आपबीती सुनाई।
गौरतलब है कि गाजा के नजदीक किबुत्ज़ रीम के पास आयोजित म्यूजिक फेस्ट में हजारों युवा शामिल थे। जो सबसे बड़े हमले में शनिवार तड़के इजरायल में घुसने वाले फिलिस्तीनी बंदूकधारियों के ‎निशाने पर आ गए। यहां गौरतलब है ‎कि हमलावर मोटरबाइकों, पिकअप ट्रकों, स्पीड बोटों और मोटर चालित ग्लाइडरों के जरिये इजरायली सीमा में दाखिल हुए थे। हमास आतंकवादी समूह द्वारा अचानक भयानक हमले के बाद, इजरायल ने मंगलवार को कहा कि उसने अपने दक्षिणी क्षेत्र और गाजा पट्टी के साथ लगती सीमा पर प्रभावी नियंत्रण हासिल कर लिया है।