नई दिल्ली । भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सितंबर से अब तक 20 से ज्यादा बैंकों और एनबीएफसी कंपनियों पर कार्रवाई कर जुर्माना लगा चुका है। एक बैंक का लाइसेंस भी निरस्त किया गया है। अब आरबीआई ने एलएंडटी फाइनेंस हो‎ल्डिंग ‎लिमिटेड पर जुर्माना लगाया है। भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा कि नॉन बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) से संबंधित कुछ मानदंडों का पालन न करने पर एलएंडटी पर 2.5 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। कंपनी के वैधानिक निरीक्षण ओर रिपोर्टों की जांच के बाद आरबीआई ने कहा कि यह पता चला है कि एनबीएफसी ने अपने रिटेल लोनधारकों को लोन आवेदन पत्र में विभिन्न कैटेगरी के लोनधारकों से अलग-अलग ब्याज दरों को चार्ज करने के जोखिम और तर्क का खुलासा नहीं किया है। आरबीआई ने कहा कि एलएंडटी अपने लोनधारकों को दंडात्मक ब्याज दर में बदलाव को सूचित करने में भी विफल रहा है। उसने अपने लोनधारकों को आवेदन के समय बताई गई दंडात्मक ब्याज दर से अधिक शुल्क वसूल किया।