इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने दुनिया के तीसरे ताकतवर आर्थिक संगठन ब्रिक्स में शामिल होने के लिए आवेदन दिया है। उसने 2024 में ब्रिक्स मेंबरशिप हासिल करने के लिए रूस से मदद मिलने की उम्मीद भी जताई है। रूस में पाकिस्तानी राजदूत मुहम्मद खालिद जमाली ने एक इंटरव्यू में इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा- पाकिस्तान ने ब्रिक्स मेंबशिप के लिए अप्लाई किया है। हमें उम्मीद है कि रूस इसमें हमारी मदद करेगा। दरअसल, रूस अगले साल यानी 2024 में ब्रिक्स समिट की अध्यक्षता करेगा। ऐसे में पाकिस्तान का मानना है कि रूसी अध्यक्षता में उसे ब्रिक्स में एंट्री मिल जाएगी। हालांकि भारत ब्रिक्स में पाकिस्तान की घुसपैठ रोकना चाहता है।