विदिशा ।   रायसेन जिले में पदस्थ रहे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अमृतलाल मीणा के खिलाफ विदिशा जिले के आनंदपुर थाने में अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज हुआ है। मीणा वर्तमान में ग्वालियर में पदस्थ हैं। मामला फर्जी जाति प्रमाण पत्र लगाकर नौकरी पाने का है।

चुनाव से पहले अमृतलाल रायसेन जिले में एएसपी थे

विधानसभा चुनाव से पहले अमृतलाल रायसेन जिले में एएसपी थे। उन्होंने लटेरी तहसील से जाति प्रमाण पत्र बनवाया था, जिसमें आनंदपुर थाना क्षेत्र का निवासी होना बताया था। इस कारण लटेरी क्षेत्र के आनंदपुर थाने में उनके खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज हुआ है।

समिति ने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपी थी

बता दें कि फर्जी जाति प्रमाण पत्र के मामले में साल 2016 में राज्य स्तरीय जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपी थी। इस दौरान कई अधिकारियों पर केस दर्ज हुए थे, लेकिन मीणा तब हाइकोर्ट से स्टे लेकर आ गए थे। अब स्टे की अवधि समाप्त होते ही उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

दोबारा स्टे मिलने की बात सामने आई

विदिशा के एएसपी समीर यादव ने बताया कि जांच समिति की ओर से 7 दिसंबर को आनंदपुर थाने में अमृतलाल मीणा के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई गई थी। अब उन्हें दोबारा स्टे मिलने की बात सामने आई है, इसलिए आगे की कार्रवाई नहीं हो सकी है।