बीजिंग । बचत करने के लिए लोग अलग अलग तरकीब लगाते हैं। खर्च में कटौती करते हैं और सिर्फ बेसिक जरुरतों पर ही ज्यादा ध्यान देते हैं। चीन में एक परिवार इस तरह से कुछ नहीं सोचना वो अलग ही अपनी सोच रखता है। इस परिवार ने बचत करने के लिए खुद का बना बनाया मकान बेच दिया। वजह थी कि बचत करना है। यहां तक भी ठीक था। मकान बेचने के बाद उसे 11 हजार रुपए प्रतिदिन के किराए वाला लक्सीरियस होटल में रहना शुरु कर दिया। 
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक चीन के हेनान प्रांत के परिवार ने ये अजीबोगरीब फैसला लिया है। यहां के नानयांग शहर में मौजूद एक होटल में परिवार एक सुइट लेकर रह रहा है। चीनी सोशल साइट पर फैमिली का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वो सुइट का टूर करा रहे हैं। उनके सुइट में एक लिविंग रूम और दो कमरे हैं। इसके अलावा एक सोफा, टीवी, कुर्सियां और खाने-पीने की सुविधाएं भी हैं। परिवार 229 दिन से यहीं रह रहा है और परिवार में कुल 8 लोग हैं। चूंकि वो लंबे वक्त से यहां रह रहे हैं, ऐसे में उन्हें किराये में भी छूट दी जा रही है।आप भी सोच रहे होंगे कि कोई घर बेचकर होटल में क्यों रहेगा? दरअसल परिवार का दावा है कि उनकी सेविंग में इससे बढ़ोत्तरी हुई है क्योंकि यहां उन्हें बिजली-पानी, पार्किंग और हीटिंग जैसे खर्च नहीं देने पड़ रहे। नानयांग का किराया तो नहीं पता लेकिन शंघाई में दो बेडरूम के अपार्टमेंट के लिए 20 हज़ार युआन यानि 2 लाख 33 हज़ार रुपये से ज्यादा किराया हर महीने देना पड़ता है, जिसके ऊपर से बिजली-पानी जैसे बिल शामिल हैं। इसकी तुलना में पूरे परिवार को यहां साढ़े 3 लाख रुपये से थोड़ी सी ज्यादा रकम में सारी सुविधाएं मिल रही हैं। ऐसे में उन्हें ये सस्ता लग रहा है।