प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के 8 साल पूरे होने पर क्या मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि 8 साल में60 साल की गलतियां सुधारी है यह 8 साल विकास के हैं सबके साथ के हैं, सबके विश्वास के हैं इन 8 सालों में देश को वैश्विक स्तर पर पहुंचा है और जो विश्व में दल बादल सा भारत छाया है ये 8 साल उसके है। गलतियां सुधारी धारा 370 8 साल की उपलब्धि है राम मंदिर का भव्य स्तर पर निर्माण होना और उस ओर अग्रसर होना यह 8 साल की उपलब्धि है देश में एक विधान एक निशान एक प्रधान होना चाहिए कि हमारा पहले से ही नारा था जबकि देश में दो विधान दो निशान थे उसको सुधार कर एक किया यह एक बड़ी उपलब्धि है इसी तरह वन नेशन वन राशन वन नेशन वन एजुकेशन स्वच्छता अभियान जैसे बहुत सारे काम है जो किए गए आज साथ सालों की गलतियों को सुधारा जा रहा है माननीय मोदी जी और अमित शाह के नेतृत्व में भारत माता को गौरवान्वित करने का काम इन 8 सालों में मोदी जी ने किया है.

न्यूज़ सोर्स : 8 साल में सुधारी 60 सालों की गलतियां - नरोत्तम मिश्रा