भोपाल। राजधानी भोपाल के निजी स्कूलो मे सुबह उस समय हंडकप मच गया अनेक नामी निजी निजी स्‍कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल मिला। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस विभाग ने तुरंत ही हरकत में आते हुए उन स्कूलों की जांच कराई जिन्हे मेल भेजा गया था, लेकिन छानबीन के दौरान कोई विस्फोटक नहीं मिला। आला अफसरो ने बताया कि धमकी भरे ई-मेल मिशनरी स्कूल को मिले हैं। जिसकी जांच कराई जा रही है। जिन स्कूलो को बम से उडाने की धमकी भेजी गई है, उनमे डीपीएस, सागर पब्लिक स्कूल, आनंद विहार, सेंट जोसफ कोएड के नाम शामिल है। ओर इन स्कूलो में टर्म-2 एग्जाम चल रहे हैं। अफसरो ने बताया कि शहर के कई स्कूलों में शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे एक ही ईमेल आईडी से बम रखने के धमकी भरे मेल भेजे गए हैं। इसकी जानकारी लगते ही पुलिस टीम के साथ ही आधा दर्जन बम डिस्पोजल युनिट ने 11 स्कूलो की सर्चिंग शुरु कर दी। मामले मे पुलिस कमिश्नर भोपाल मकरंद देउस्कर ने ब्यान जारी कर कहा सर्चिंग में कुछ भी नहीं मिला। अफसरो ने बताया कि अब उस मेल आईडी की आईपी एड्रेस सहित सभी जानकारी गूगल से मांगी गई है, जिससे यह धमकी भरा मेल किया गया है। बताया जा रहा है कि ईमेल एड्रेस रशियन गर्ल के नाम से है। लेकिन यह ईमेल कहां से किया गया इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। अफसरो का कहना है कि जिसने भी ऐसा किया है, पुलिस जल्द ही उसकी जानकारी जुटाकर उसे गिरफ्तार कर लेगी। इस मेल के आने के बाद स्कूलो मे हडंकप की स्थिति बन गई, हालाकि छानबीन मे कुछ न मिलने पर सभी ने राहत की सांस ली।