असम में मूसलाधार बारिश की वजह से वहां के लोगों के जीवन में परेशानियों का सैलाब आ चुका है। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, पूर्वोत्तर राज्य, असम में बाढ़ की वजह से सात जिलों में लगभग 57,000 लोगों की जिन्दगी प्रभावित हुई है। आंकड़ों से यह भी पता चलता है कि बाढ़ की इस लहर में 15 राजस्व मंडलों के लगभग 222 गांव प्रभावित हैं और लगभग 10321.44 हेक्टेयर खेती की भूमि बाढ़ के पानी में डूब गई है। असम में इस प्राकृतिक आपदा के दौरान एक बच्चा समेत तीन लोगों की मौत हो गई। बता दें कि बाढ़ की वजह से इंसानों के अलावा 1,434 जानवर भी प्रभावित हुए हैं और अब तक कुल 202 घर क्षतिग्रस्त हो चुके हैं।