वेस्ट इंडीज ने वर्ल्ड कप  के लिए अपनी टीम पर मुहर लगा दी है टीम में 15 खिलाड़ियों को चुना गया है, जिसमें 5 खिलाड़ी अपना पहला वर्ल्ड कप खेलते दिखेंगी ये टीम न्यूजीलैंड में होने वाले महिलाओं के वनडे वर्ल़्ड कप की है, जिसकी कमान स्टेफनी टेलर के हाथों में होगी साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी वनडे में टेलर कन्कशन के चलते नहीं खेल सकी थीं लेकिन, अब वो फिट होकर वर्ल्ड कप में टीम का नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं स्टेफनी टेलर के अलावा ऑफ स्पिनर अनीसा मोहम्मद को टीम का उप-कप्तान चुना गया है मोहम्मद का ये 5वां वर्ल्ड कप होगा वेस्ट इंडीज की टीम में 5 उन खिलाड़ियों को जगह मिली है, जो अपना पहला वर्ल्ड कप खेलते दिखेंगी इनमें आलिया एलीन, चेरी एन फ्रेजर, करिश्मा रामहैरेक, रशादा विलियम्स और चेनली हेनरी का नाम शामिल हैं इन 5 के अलावा टीम में लेग स्पिनर एफी फ्लेचर को भी जगह दी गई है, जिन्होंने मैटरनिटी लीव से साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के जरिए वापसी की हैवर्ल्ड कप के लिए चुनी टीम में युवा जोश और अनुभव का बढिया तालमेल है उन्होंने लेग स्पिनर एफी फ्लेचर की वापसी पर भी बात की चयन समिति से जुड़ी ब्राउन ने कहा कि वो एक वर्ल्ड क्लास गेंदबाज हैं उनके जुड़ने से टीम की गेंदबाजी को ताकत मिलेगी 

महिला विश्व कप के लिए वेस्टइंडीज की टीम
स्टेफनी टेलर (कप्तान), अनीसा मोहम्मद, एफी फ्लेचर, आलिया एलीन, चेरी एन फ्रेजर, करिश्मा रामहैरेक, रशादा विलियम्स, चेनली हेनरी , एस. कैंपबेल, एस. कॉनेल, डियांड्रा डॉटिन, शकेरा सेलमैन, आलिया एलीन, हेले मैथ्यूज, के. नाइट