सिवनी ।   जिले के कान्हीवाड़ा थाना अंतर्गत भोमा गांव से आधा किलाेमीटर दूर बड़ी नहर के पास बुधवार शाम करीब छह बजे तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी।इस हादसे में बाइक सवार की सिर पर गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई।घटना के कुछ देर बाद मौके पर एकत्रित भीड़ ने बस को आग के हवाले कर दिया।घटना के बाद देर शाम तक जाम लगा रहा।मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने भीड़ को सड़क से दूर कर आवागमन सुचारू कराया।

हेलमेट होता तो बच जाती जान

पुलिस ने बताया कि माहुलझिर निवासी जगदीश पुत्र डोलचंद्र परिहार (50) बाइक क्रमांक एमपी 22 एमएफ 1018 से अपने गांव वापस जा रहा था।इसी दौरान मंडला की ओर से आ रही नंदन ट्रेवल्स की यात्री बस क्रमांक एमपी 22 पी 1222 के चालक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी।इस हादसे में बाइक सवार सड़क पर सिर के बल गिर गया।इससे सिर फटने से जगदीश की मौके पर ही मौत हो गई।मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि यदि जगदीश ने सिर पर हेलमेट लगाया होता तो शायद उसकी जान बच सकती थी।

धू-धू कर जल गई बस

बस की टक्कर से बाइक सवार की मौत होने के बाद बड़ी संख्या में मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई।इसी बीच आक्रोशित भीड़ ने बस में तोड़फोड़ करते हुए पेट्रोल डालकर उसे आग के हवाले कर दिया।देखते ही देखते बस धू-धू कर जलने लगी।इसी दौरान मौके पर मौजूद पुलिस बल ने भीड़ को जलती बस से दूर किया, ताकि कोई बड़ा हादसा ना हो जाए।इसी बीच सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकल वाहन की मदद से बुधवार देर शाम करीब 7.30 बजे बस में लगी आग को बुझाया गया।

दोनों ओर लगा जाम

इस हादसे के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ मौके पर एकत्रित हो गई थी।वही बस में आग लगाए जाने के बाद पुलिस ने सिवनी- कन्हीवाडा मार्ग पर आवागमन रोक दिया।इससे करीब आधे घंटे तक सड़क के दोनों ओर जाम लग गया।जाम में फंसे राहगीरों को इस दौरान परेशानियों का सामना करना पड़ा।बस में लगी आग पर काबू पाए जाने के बाद धीरे-धीरे आवागमन को सुचारू किया गया।

लगाया अतिरिक बल

एएसपी श्याम कुमार मरावी ने बताया कि मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया।वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।घटना के बाद फरार हुए बस चालक का पता बस के मालिक से पूछताछ कर लगाया जा रहा है।सड़क हादसे के बाद नंदन ट्रेवल्स की बस में बैठे यात्रियों को उतारकर दूसरी बस से उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया है।एएसपी ने बताया है कि बस में आग लगाने वाले फिलहाल अज्ञात है, उनकी पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं।