ज़िला में आयोजित होगा कैरियर मेला
छिंदवाड़ा / पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं सांसद नकुलनाथ की पहल पर आयोजित कैरियर मेले का आयोजन किया जा रहा है |
कार्यक्रम में आप सभी सादर आमंत्रित है :
कार्यक्रम की विशेषताये
1. बारहवीं के विद्यार्थी को सीधे नौकरी एवं उच्च शिक्षा का स्वर्णिम अवसर !!!
2. ३० से अधिक विषय विशेषज्ञ देंगे मार्गदर्शन |
3. विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे MPPPSC, UPSC, बैंक, रेल्वे आदि की तैयारी कैसे करें की जानकारी |
4 . प्रत्येक विद्यार्थी एवं अभिभावक की कॉउंसलिंग एवं कैरियर ट्री |
5. प्रदेश, देश, विदेश के बेहतर प्रशिक्षण संस्थाओं की जानकारी एवं उनकी वेबसाइट के नाम |
6. जेईई, नीट,क्लैट,सीए, सीएस, नर्सिंग, आईसीएआर आदि के लिए होने वाले एंट्रेंस एग्जाम की जानकारी |
7. एचसीएल, कू, एम्बाईब,ईश्यासॉफ्ट आदि अंतरास्ट्रीय कंपनियों की उपस्थिति |
8. साथ में म्यूजिकल डांस, बैंड परफॉरमेंस भी |
कार्यक्रम स्थल : दशहरा मैदान, 14 मार्च दिन सोमवार
समय : प्रातः 10 बजे से