भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज स्मार्ट उद्यान में सप्तपर्णी और फाइकस का पौधा रोपा। मुख्यमंत्री श्री चौहान अपने संकल्प के अनुसार प्रतिदिन पौध-रोपण कर रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ तृप्त सामाजिक सेवा संस्थान, भोपाल के सदस्यों ने भी पौधा लगाया।

पौधों का महत्व

सप्तपर्णी एक सदाबहार औषधीय वृक्ष है, जिसका आयुर्वेद में बहुत महत्व है। इसका उपयोग विभिन्न दवाओं के निर्माण में किया जाता है। फाइकस एक सजावटी पौधा है। घर की बगिया और उद्यानों में साज-सज्जा में इसका विशेष महत्व है। इसे इंटीरियर और आउटडोर डेकोरेशन में उपयोग में लाया जाता है।