छत्तीसगढ़ के कांकेर विधानसभा के कनेचुर गांव में दिव्यांग छात्रा की मांग पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्कूल खोलने की घोषणा कर दी है। अब बच्चों को 12वीं तक गांव में ही शिक्षा मिल पाएगी। वहीं मुख्यमंत्री ने 10वीं बोर्ड में प्रदेश की टॉपर छात्रा को लैपटॉप देकर सम्मानित किया है। बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।

भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांकेर विधानसभा क्षेत्र के भानबेड़ा में जनचौपाल लगाई। यहां सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पहुंचे हुए थे।उसी समय एक दिव्यांग छात्रा भावना साहू ने भी अपनी समस्या बताई। छात्रा ने CM से कहा कि, कनेचुर गांव में सिर्फ हाई स्कूल है। मेरी 10वीं तक पढ़ाई हो चुकी है। आगे पढ़ाना चाहती हूं। छात्रा की बात सुनकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गांव में हायर सेकेंडरी स्कूल खोलने की घोषणा कर दी। उन्होंने जिले के अधिकारियों को इस पर जल्द काम पूरा करने के निर्देश भी दिए। CM की घोषणा के बाद इलाके के स्टूडेंट्स अब बेहद खुश हैं।