भोपाल। आजादी के अमृत महोत्सव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को शिमला से मध्य प्रदेश में केंद्र सरकार की विभिन्न् योजनाओं के हितग्राहियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद करेंगे। इसके लिए राज्य, जिला और कृषि विज्ञान केंद्र स्तर पर कार्यक्रम होंगे। यहां से हितग्राहियों के साथ सीधा संवाद होगा। इसके पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चुनींदा हितग्राहियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद करेंगे। राज्य स्तरीय कार्यक्रम भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित किया जा रहा है। चार चरणों में आयोजित कार्यक्रम सुबह पौने दस बजे से प्रारंभ हो गया है। पहले चरण में हितग्राहीमूलक योजनाओं पर केंद्रित फिल्मों का प्रदर्शन किया गया। दूसरे चरण में विभिन्न् योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए हितग्राहियों, जनप्रतिनिधियों और नागरिकों के बीच संवाद कर सुझाव प्राप्त किए जा रहे हैं। तीसरे चरण में मुख्यमंत्री विभिन्न् जिलों के चुनींदा हितग्राहियों के साथ संवाद करेंगे।इससे पहले कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि आज मध्यप्रदेश के 82 लाख 25 हजार किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना की 11वीं किश्‍त जायेगी। आज मैं गर्व के साथ कहता हूं, भारत की तस्वीर बदली है यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने। प्रधानमंत्री मोदी जी ने एक दिन का अवकाश नहीं लिया, लगातार देश की बेहतरी के लिए कार्य कर रहे हैं।