भोपाल के बैरसिया में हुई गायों की मौत को लेकर कांग्रेस सड़क पर उतर आई है। पूर्व मंत्री और मौजूदा विधायक पीसी शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने माता मंदिर चौराहे पर गाय की पूजा की। इसके बाद गौ संवर्धन बोर्ड ऑफिस का घेराव कर प्रदर्शन किया जा रहा है। गौशाला भाजपा नेत्री निर्मला देवी शांडिल्य की है। रविवार को गोशाला में बने कुएं में 20 गायों के शव मिले थे। 80 से ज्यादा गायों के शव और कंकाल मैदान में पड़े मिले थे। संचालिका निर्मला देवी पर केस दर्ज हो चुका है। गोशाला का संचालन प्रशासन अपने हाथ में ले चुका है।

10 एकड़ सरकारी जमीन से हटेगा कब्जा

भोपाल के बैरसिया के बसई गांव की गौ सेवा भारती गोशाला भले ही सरकारी जमीन पर बनी हो, लेकिन इसके बहाने BJP नेत्री और गोशाला संचालिका निर्मला शांडिल्य ने करीब 10 एकड़ सरकारी जमीन पर भी कब्जा जमा लिया। तालाब किनारे की जमीन पर तार फेंसिंग कर बड़ा बाड़ा बना लिया गया है। अब जिला प्रशासन निर्मला का कब्जा हटाएगा। इसके लिए गायों को दूसरी गोशाला या सुरक्षित जगह पर शिफ्ट किया जाएगा। निर्मला को SDM ने नोटिस भी थमाया है।