भोपाल । मध्य प्रदेश कांग्रेस किसानों को गेहूं की सरकारी खरीद पर तीन हजार रुपए प्रति क्विंटल दिलाने सभी विधानसभा से यात्रा निकालेंगी। कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने यह जानकारी दी। पटवारी ने कहा कि जल्द ही यात्रा को रोड मैप जारी किया जाएगा।
मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र से निलंबित कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सीएम शिवराज खूब मेहनत करते है। हर 15 दिन में एक योजना लांच करते हैं। सीएम की तीन बातें अच्छी लगी है। एक आइडियल नेता भी शिवराज हो सकते हैं। पटवारी ने कहा कि सीएम खुद को किसान नेता बताते हैं। लेकिन मैने तीन हजार प्रति क्विंटल गेहूं की बात कही तो निलंबित करवा दिया। जबकि निलंबन के बाद खुद बीजेपी के विधायकों ने कहा कि अच्छा मुद्दा है इस मुद्दे को उठाओ। पटवारी ने कहा कि सीएम साहब ये क्यों भूल रहे हैं कि एमपी में बच्चियों के साथ सबसे ज्यादा दुष्कर्म हो रहे हैं। नाबालिगों के साथ एमपी में 3558 दुष्कर्म के मामले सामने आए है। यह आकड़े एनसीआरबी की रिपोर्ट में सामने आये है। महू में जिस प्रकार का मामला हुआ उसके लिए कमलनाथ ने चार सदस्यीय कमेटी भी गठित की है।