जबलपुर ।  आखिरकार नगर निगम सदन में नगर सरकार द्वारा पेश 1400 करोड़ रुपये का अनुमानित बजट सोमवार को सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। हालांकि विपक्ष की आपत्तियों और मांगों को तवज्जो देते हुए बजट में तय 48 प्रस्तावों में करीब पांच में आंशिक संशोधन किया गया है। बजट में जो नए प्रविधान जोड़े गए है उसके तहत सभी पार्षदों को एंंड्रायड मोबाइल दिए जाएंगे। साथ ही 79 वार्डों में अब 70-70 लाख की जगह 90-90 लाख रुपये के विकास कार्य वार्ड पार्षदों की अनुशंसा पर हो सकेंगे। 10 नए वार्डों से चुने पार्षद की अनुशंसा पर 90 लाख के अतिरिक्त 15 लाख रुपये के कार्य होंगे। निगमाध्यक्ष की अनुशंसा पर करोड़ रुपये तक के कार्य स्वीकृत किए जा सकेंगे। महापाैर जगत बहादुर सिंह द्वारा बजट में किए इन संशोधित प्रविधानों के बाद निगमाध्यक्ष ने रिंकू विज ने सर्वसम्मति से बजट पास करने की घोषणा कर दी।

24 मार्च को पेश हुआ था बजट

विदित हो कि महापौर ने 24 मार्च 2023 को नगर निगम के पं भवानी प्रसाद तिवारी सभाकक्ष में आयोजित सदन की बजट में शहर विकास की अवधारणा को साकार करने 14 अरब तीन लाख 21 हजार रुपये का अनुमानित बजट पेश किया था। जिसमें एक लाख 25 हजार रुपये की बचत बताई थी। बजट पर पांच अप्रैल 2023 से चर्चा शुरू हुई। अवकाश व अंतराल के बीच सात दिनों तक बजट पर चर्चा हुई। विपक्ष में बैठे भाजपा पार्षद बजट की खामियां गिनाते रहे, बजट को झूठ का पुलिंदा तक करार दिया। अंत में महापौर ने बजट के सभी प्रविधानों को एक-एक कर रेखाकिंत करते हुए विपक्ष के सवालों के जबाव देकर उन्हें संतुष्ट कर दिया। उन्होंने कहा कि इस बजट से जबलपुर के विकास को पंख लगेंगे। शहर महानगर बनेगा।