DGP महोदय को संकट में डाल दिया सीएम शिवराज ने
शिवराज सिंह चौहान ने आज सुबह कानून व्यवस्था पर चर्चा करने के लिए अधिकारियों की एक बैठक ली जिसमें उन्होंने कहा कि गुना की घटना से मैं बहुत बेचैन हूं इसलिए उन्होंने डीजीपी से कहा कि फील्ड में केवल उन्हीं अफसरों को भेजें जो करके दिखा सके
लेकिन अफसोस है
शायद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को यह ज्ञात नहीं है कि उनके अफसर केवल एसी कमरों में बैठकर प्लान तैयार करना ही जानतें हैं ....
जमीनी हकीकत तो आपकी सोच के बाहर ही निकलेगी
अभी तो आपके सामने सिर्फ गुना की घटना ही सामने आई है यहां तो हर दिन सामान्य जन की ही मरनी है
सारी कार्यवाहियां केवल खानापूर्ति के लिए की जाती है दोषी को निर्दोष और निर्दोष को दोषी सिद्ध करना आप के अधिकारियों को खूब आता है।अपराधियों को संरक्षण देने वाले अधिकारी ही ऐसी घटना के दोषी है।
घटना की झूठी रिपोर्ट तैयार करने में तो आपके कुछ अधिकारी माहिर है।
No 1 में आने ही होड़
सीएम हेल्पलाइन समस्या समाधान में स्वयं को नंबर वन लाने की होड़ में जो मैनिपुलेटिंग की जाती है उसे जानकर और सुनकर तो शिवराज सिंह चौहान खुद भी स्तब्ध रह जाएंगे। cmhelpline का निराकरण शिकायत कर्ता का मोबाइल धोखा देकर ले क्लोज कराई जाती है।
आपकी कल्पना के परे आपके कुछ अधिकारी
जैसे अपराध मुक्त मध्य प्रदेश की कल्पना आप करते हैं मुख्यमंत्री जी उस पर पानी फेरने का काम आपके कुछ अधिकारी गण अच्छी तरह से कर रहे हैं...
डीजीपी महोदय को ऐसे निर्देश देकर तो आपने उन्हें संकट में ही डाल दिया क्योंकि अपने अधिकारियों का सच तो उन्हें भी मालूम ही होगा आखिर वह आपको जवाब दें तो क्या दें ??