बिलासपुर। गुरुवार की शाम को तेज बारिश हुई। उससे पहले अंधड़ चला। इसके चलते सबसे पहले बिजली सप्लाई प्रभावित हुई। कहीं पेड़ की डाल टूटकर बिजली तार पर गिर गई तो व्यापार विहार सब स्टेशन के ट्रासफार्मर में लगा सीटी उपकरण उड़ गया। बिजली को लेकर शहर में जो व्यवस्था है, उसे लेकर लोगों की चिंता बढ़ गई है। वह परेशान है कि मानसून के समय किस तरह की समस्या से जूझना पड़ेगा।अंधड़ के कारण हेमू नगर, सरकंडा क्षेत्र में तार के ऊपर पेड़ की डाल गिर गई। इसके चलते तार टूट गया। वहीं ट्रासफार्मर में भी खराबी आई। अमूमन जब मौसम का मिजाज बदलता इसी तरह परेशानी का सामना शहरवासियों को करना पड़ रहा है। लोग बिजली बंद होते ही फ्यूज काल सेंटर व अधिकारियों के अलावा कर्मियों को फोन घनघनाते रहे। चूंकि शहर के अधिकांश क्षेत्रों में बिजली की समस्या थी, इसलिए सभी को केवल यह आश्वासन दिया गया है कि सुधार कार्य जारी है, जल्द ही सप्लाई सुचारू हो जाएगी। पर दो से तीन घंटे बाद ही लोगों को बिजली समस्या से राहत मिली।