फेसबुक के इंस्टाग्राम ने नवंबर के दौरान 12 कैटेगरी में 32 लाख से ज्यादा कंटेंट पर कार्रवाई की। वहीं गूगल ने देश के यूजर्स से 26,087 शिकायतें मिलीं, जिनके आधार पर कंपनी ने 61,114 कंटेंट को हटाया। इस साल की शुरुआत में लागू हुए IT नियमों के मुताबिक जिस प्लेटफॉर्म के 50 लाख से ज्यादा यूजर्स हैं उन्हें हर महीने कप्लायंस रिपोर्ट पब्लिश करना जरूरी है। सोशल मीडिया कंपनी मेटा ने नवंबर महीने में भारत में फेसबुक पर 1.62 करोड़ से ज्यादा कंटेंट पर कार्रवाई की है। फेसबुक ने कार्रवाई 13 कैटेगरी में की है। कंपनी की मंथली कप्लायंस रिपोर्ट के अनुसार, फेसबुक के तस्वीरें शेयर करने के प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम ने नवंबर के दौरान 12 कैटेगरी में 32 लाख से ज्यादा कंटेंट पर कार्रवाई की।

शिकायतों के आधार पर गूगल ने 61,114 कंटेंट हटाए
शिकायतों और उन पर की गई कार्रवाई की डिटेल्स होती है। गूगल को नवंबर में यूजर्स से 26,087 शिकायतें मिली हैं। इनके आधार पर 61,114 कंटेंट (कंटेंट) को हटा दिया गया। कंपनी ने शुक्रवार को जारी अपनी मंथली ट्रांसपेरैंसी रिपोर्ट में यह जानकारी दी। गूगल ने यूजर्स की शिकायत के अलावा ऑटोमैटिक आइडेंटिटी के आधार पर भी नवंबर 2021 में 3,75,468 कंटेंट को हटाया। कंपनी ने बताया कि उसे नवंबर में भारत में स्थित इंडिविजुअल यूजर्स से 24,569 शिकायतें मिलीं।

26 मई से भारत में नए आईटी नियम लागू
इन शिकायतों के आधार पर कंपनी ने अपने प्लेटफॉर्म से 48,594 कंटेंट तथा खुद से 3,84,509 कंटेंट को हटाया। अमेरिकी कंपनी ने 26 मई को लागू भारत के आईटी नियमों के अनुपालन के तहत ये जानकारी दी है। गूगल ने अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा कि नवंबर के महीने में अपने तंत्र के जरिए भारत में इंडिविजुअल यूजर्स से 26,087 शिकायतें मिलीं। इन शिकायतों के आधार पर कंटेंट को हटाने की कार्रवाई की संख्या 61,114 थी।
गूगल ने कहा, इनमें से कुछ शिकायतें बौद्धिक संपदा (इंटीलेक्चुअल प्रॉपर्टी) अधिकारों के उल्लंघन से संबंधित थीं, जबकि दूसरी शिकायतों में मानहानि जैसे आधार पर कंटेंट को हटाने के लिए कहा गया था। इस दौरान कॉपीराइट के 60,387, ट्रेडमार्क के 535, धोखाधड़ी के 131 और अदालती आदेश के 56 के अलावा आपत्तिजनक सेक्शुअल कंटेंट के 5 शिकायत कंटेंट को हटाया गया। गूगल ने कहा, जब हमें अपने प्लेटफॉर्म पर कंटेंट के बारे में शिकायतें मिलती हैं, तो हम उनका सावधनीपूर्वक आकलन करते हैं।