भोपाल ।  मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक पद के लिए पैनल तैयार करने तीस मई को दिल्ली में विभागीय पदोन्न्ति समिति (डीपीसी) की बैठक होगी। इसमें वरिष्ठता और सेवा अभिलेख के आधार पर तीन नामों की पैनल तैयार की जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इसमें से एक नाम का चयन पुलिस महानिदेशक के लिए करेंगे। वरिष्ठता और अनुभव के हिसाब से पैनम में सुधीर सक्सेना का नाम सबसे ऊपर है। बैठक संघ लोक सेवा आयोग में होगी और प्रदेश का प्रतिनिधित्व मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस करेंगे। गृह विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पुलिस महानिदेशक की नियुक्ति के लिए संघ लोक सेवा आयोग द्वारा पैनल तैयार की जाती है। इसमें से नाम चयन करने का अधिकार मुख्यमंत्री को रहता है। सरकार सुधीर सक्सेना को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से बुलाकर पुलिस महानिदेशक बना चुकी है। वे वरिष्ठता में विशेष महानिदेशक पुरुषोत्तम शर्मा के बाद आते हैं लेकिन शर्मा निलंबित हैं, इसलिए उनका नाम ही सबसे ऊपर है।