रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया सफलता के नए झंडे गाड़ रही है। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया अलग-अलग प्रारूपों में अलग-अलग टीमों का क्लीन स्वीप कर चुकी है। उनके प्रशंसकों की लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है। यह कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ओपनर वसीम जाफर हैं। उन्होंने कहा है कि रोहित शर्मा विराट कोहली से बेहतर कप्तान बन सकते हैं। उनमें वो हिम्मत दिखती है। भारत ने घरेलू सीजन में टेस्ट, वनडे और टी-20 मिलाकर लगातार 14 मैच जीते हैं। हाल ही में टीम इंडिया ने श्रीलंका को टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराया था। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंच गई। टीम इंडिया अब अपना अगला टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ जुलाई में खेलेगी। 

वसीम जाफर ने रोहित की तारीफ में कहा- हां रोहित में विराट से बेहतर कप्तान बनने का दम दिखता है। मुझे नहीं पता कि वो कितने और मैच में कप्तानी करेंगे, लेकिन वह अब तक के सबसे शानदार कप्तानों में से एक हैं। हम इसका नतीजा भी देख रहे हैं कि टीम इंडिया विपक्षी टीमों का क्लीन स्वीप कर रही है। मुझे लगता है कि भारतीय टीम की कमान सही हाथों में पहुंची है। रोहित को इसी साल दक्षिण अफ्रीकी दौरे के बाद टेस्ट टीम की कप्तानी सौंपी गई थी।